UGC NET Answer Key 2025 जारी | Download करें Provisional उत्तर कुंजी @ugcnet.nta.ac.in

UGC NET Answer Key 2025 का इंतज़ार करने वालों के लिए अच्छी खबर आ चुकी है — उत्तर जाँच करने का समय आ गया है। National Testing Agency (NTA) ने UGC NET June 2025 परीक्षा की Answer Key जारी कर दी है आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर 6 जुलाई 2025 को। उम्मीदवार अपने प्राप्त स्कोर का अंदाज़ा लगा सकते हैं इस जारी की गई Answer Key से। अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो, तो निर्धारित समय सीमा के भीतर objection दर्ज भी कर सकते हैं।

इस बार UGC NET की परीक्षा देशभर में 18 जून 2025 को हुई थी, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ऑफ़लाइन (Pen-Paper Mode) में संपन्न हुई। अब NTA, उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा के बाद Final Answer Key जारी करेगा, जिसके आधार पर UGC NET Result 2025 घोषित किया जाएगा। अनुमान है कि जुलाई के तीसरे सप्ताह तक परिणाम जारी हो सकता है। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना Scorecard डाउनलोड कर सकेंगे।

UGC NET June Answer Key 2025 Download कैसे करें?

UGC NET 2025 की Answer Key को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

पहले official website ugcnet.nta.ac.in पर जाएं

होमपेज पर ‘UGC NET June 2025 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें

अपना Application Number और Password / DOB दर्ज करें

स्क्रीन पर Answer Key दिखेगी, उसे PDF में डाउनलोड कर लें

प्रश्नों और उत्तरों का मिलान करके स्कोर का अंदाज़ा लगाएं 

आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि और शुल्क

अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वह NTA को ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकता है। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 8 जुलाई 2025। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क: ₹200 (गैर-वापसी योग्य)

Objection दर्ज करने के लिए ugcnet.nta.ac.in पर लॉगिन करने के बाद उस विशेष प्रश्न को चुनें, फिर विकल्प और प्रमाण अपलोड करें और ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके आपत्ति दर्ज करें।

Read More: Ap Eamcet 2025 Counselling शुरू: जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और सीट अलॉटमेंट की पूरी डिटेल

Leave a Comment