3 AUG 2025

Happy Friendship Day 2025: आपके दोस्तों के लिए 9 दिल छू लेने वाले यूनिक विशेज

Photo: Google Images

By Soumik Pal

Photo: Google Images

Happy Friendship Day 2025

दोस्ती का मतलब सिर्फ साथ निभाना नहीं, बल्कि मुश्किल में भी हाथ थामे रहना है।

Photo: Google Images

दोस्त वो है जो आपको गिरते हुए थाम ले, और मुस्कुराकर कहे – चल, फिर से कोशिश करते हैं।

Photo: Google Images

सच्चा दोस्त वही है जो आपकी ख़ामोशी भी समझ ले।

Photo: Google Images

दोस्ती में न कोई शर्त होती है, न कोई उम्मीद – बस एक सच्चा अपनापन होता है।

Photo: Google Images

जब दुनिया मुंह मोड़ ले, तब जो कंधा थाम ले – वही दोस्त है।

Photo: Google Images

दोस्ती उम्र से नहीं, दिल से मापी जाती है।

Photo: Google Images

कुछ लोग रिश्तों में खून का रिश्ता खोजते हैं, हमने तो दोस्ती में अपना परिवार ढूंढ लिया।

Photo: Google Images

एक अच्छा दोस्त आपकी हंसी बढ़ाता है, और आपका दर्द आधा कर देता है।

Photo: Google Images

दोस्ती वो नहीं जो हर पल पास रहे, बल्कि वो है जो दूर रहकर भी दिल में बस जाए।

Happy Friendship Day 2025: 50+ यूनिक कोट्स और विशेज जो दोस्तों का दिल छू लें