23 JUL 2025

तनुश्री दत्ता का घर में सदमा: आन्तरिक उत्पीड़न का दर्दनाक सच

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

तनुश्री दत्ता की नई खुलासा

Bollywood की MeToo की अगुआ तनुश्री दत्ता ने हाल ही में Instagram पर एक भावुक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि घर के अंदर उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

कब से चल रहा है उत्पीड़न?

वह कहती हैं कि ये मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न पिछले 4‑5 सालों से 2018 से ही हो रहा है — MeToo के बाद से।

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

पुलिस को बताया हाल

हाल ही में वीडियो में उन्होंने बताया: “मैंने पुलिस को बुलाया, उन्होंने कहा शिकायत दर्ज करने आओगी”, तथा कहा कि जल्द एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी।

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

बुरी हालत, बिगड़ी सेहत

तनुश्री ने कहा कि तनाव के कारण उनकी सेहत ख़राब है (chronic fatigue syndrome), घर अस्त‑व्यस्त है और वे घरेलू मदद तक नहीं रख पा रही हैं।

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

प्लांटेड नौकरियां और चोरी

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने घर में “प्लांटेड” नौकरियां भेजीं, जो चोरी भी करते रहे — इस वजह से अब वे कोई मददचैन नहीं रख पा रही हैं।

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

रातों‑रात अजीब आवाज़ें

2020 से घर की छत और दरवाज़े पर अजीब जोर-जोर से आवाजें आती रहीं—बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत की, पर कोई हल नहीं मिला।

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

2018 के बाद फिर बवाल

2018 में तनुश्री ने Nana Patekar पर MeToo के अंतर्गत आरोप लगाए थे—ये नया वीडियो फिर से उन घटनाओं की याद दिलाता है।

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

जनता की उम्मीद और अपील

वीडियो के बाद फैन्स चिंतित हैं—उनकी सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और कानून की कार्रवाई की उम्मीद अब फिर से जगी है। क्या पुलिस इस बार जल्दी कार्रवाई करेगी?